गुरुवार, 2 जुलाई 2009

मान्यता दे दी तो रिश्ते का नाम भी बता दो .......


माफ़ करना बड़े दिन बाद आया हूँ-----

बाजारों में अब खुले आम गुड मिलेगा , गुड पर मख्खी भी बैठेगी लेकिन उससे कोई परहेज नहीं करेगा , उसे उड़ाया नहीं जा सकेगा , वो मख्खी खुद उड़कर कई जगह जायेगी , कई बीमारी फेलाएगी , कई जायका , कई खाना, कई घर ख़राब करेगी . ये कोई अपराध नहीं .. दिल्ली हाई कोर्ट ने भी फेसला सुना दिया अपराध नहीं आदमी से आदमी और ओरत से ओरत का प्यार----
हो भले अप्रकतिक मगर, १८ साल के बाद आदमी से आदमी और ओरत से ओरत का प्यार अपराध नहीं , लेकिन इसे १८ साल के नेचे कैसे रोक सकेगे , क्या बच्चे दोस्त दोस्त ओर सहेली सहेली के खेल में ये खेल नहीं जुड़ जायेगा . मैदानों से खेल पहले है कमरे में टीवी पर आगया है ये कब आगे बाद जायेगा, सोचना होगा ,.

खेल का ही नहीं माहोल तो बाजारों का भी बदलने वाला है, पहले प्यार पार्को में पेड़ के पीछे परवान चडा करता था , अब पेड़ की आड़ अपराध है , खुले माल में लड़का लड़के को चूमे गा , लड़की लड़की की कमर में हाथ दल चलेगी,वही दो दोस्तों का गले में हाथ डाल गुमने पर भी उंगलिया उठेगी . मोहल्ले में दो लड़को के प्यार की बाते की जाये गी, की राजू से गुड्डू का लफडा चल रहा है , सोनू पप्पू के पेचे लगा है . होगा रोका नहीं ता

पुलिस भी कमर कास ले नए केस के लिए, और हमें भी अपने कान पक्के करने होगे , अब वो दिन दूर नहीं जब एक २६ से ३० साल का लड़का थाने में आये गा और अपने साथ ३ साल तक होते आये कुकृत की दास्ताँ सुनाए गा . कोई किसी पर आरोप लगाये गा की शादी का लालच दे कर बनाया सम्बन्ध ,क्या होगा ? धरा ३७७ की उप धरा बनाई जायेगी . मिडिया को नया मसाला मिल जायेगा . नयी खबर ब्रेक होगी , ऍम ऍम एस का बाज़ार गर्म होगा , चलती गाड़ी में ४ गे के काम को ५ वा फिल्म बनयेगा यू ट्यूब पर डाल देगा जिसका मज़ा दुनिया उठ्येगी . टाइटल होगा इंडियन दोस्तों का प्यार कितना मीठा कितना गहरा .

बच्चो में जिज्ञासा बड रही है वो भी जानना च रहे है की, होमो ,लेस्बियन मीठा , गुड, चोकलेट किसे कहते है , अभी बहस जरी है सेक्स शिछा जोड़ने की , लेकिन अब इस में नया अद्ध्याय जुडेगा , मर्द मर्द का सम्बन्ध , ओरत ओरत का सम्बन्ध , कितना अजीब लग रहा है न ये उतना ही अजीब है जब एक कुत्ते को दुसरे कुत्ते को सुघ्ते देखना , लेकिन जानवर भी हमसे कितने समझदार है २१ वी सदी में भी उन्होंने अपनी प्राक्रतिक क्रिया में परिवर्तन नहीं किया , तो हम कैसे कर सक ते है , कर सकते है हम कुत्ते थोडी न है , मम तो उससे भी गए बीते है .
मान्यता दे दी तो उस अप्रक्रतिक रिश्ते का नाम भी बता दो .......